आज के मानव जीवन में साहस का विशेष महत्व है । बिना साहस के मनुष्य जीवन के किसी उद्देश में सफलता प्राप्त नही कर सकता। साहस मनुष्य जीवन को सोने जैसा चमकता है और उन्नति के पथ की ओर बढ़ाता है यदि हम साहस से विमुख हो गए तो समाज हमारी निंदा करता है, हमारा तिरस्कार करता है । दुनिया का कौन सा ऐसा कार्य है जो साहस से नही होता है । चाहे जितनी बड़ी से बड़ी कठिनाई हो वह साहस के आगे घुटने टेक देती है और आने वाले आपत्तियों की धज्जिया बिखेर देती है और बड़े से बड़े तुफानो के मुँह को फेर देती है। साहस का टूटना ही हमारे पतन का कारन है ।
साहस के बलबूते ही हमें भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस जैसे साहसी व्यक्ति ने हमें आजादी दिलाई। इतना ही नही हमारे भारतीय सैनिको ने अपने साहस के बल पर कारगिल जैसे युद्ध को भी जीत लिया। साहस बड़े से बड़े आपत्ति, भय, परेशानी को पल भर में समाप्त कर देती है। इस साहस के बल से ही अपने चरित्र, समाज और राष्ट्र को ऊँचा उठा सकते है।
जिसके अन्दर साहस नही वह मरा हुआ इन्सान है
हर मुश्किल को ख़त्म करे साहस उसका नाम है
saahas hi jeevan ka amulya ratn hai. hum aap ki baat se sahmat hai.
जवाब देंहटाएंsahas ke bina manushya ki kalpna bhi nahi ki ja sakti hai.
जवाब देंहटाएं