क्या आप जानते है कि कुछ प्रधानमंत्री चुनाव परिणाम आने से पहले ही प्रधानमंत्री बन बैठे । जी हाँ कुछ राजनीतिक धुरंधर ऐसे है जो ख्याली पुलाव पकाते है और ख़ुद को प्रधानमंत्री मान बैठते है । उन्ही में से खुच धुरंधर राजनेता है जो अपनी पार्टी का अस्तित्व भी बचा पाने में असमर्थ है। इस धुरंधर नेताओ में रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, शरद पवार, प्रकाश कारात जैसे नेताओ का नाम है। जो चुनाव परिणाम आने से पहले ही अपने आप को प्रधानमंत्री मान बैठे थे । जिसे जनता ने पुरी तरह नकार diya. chunav से पहले इन लोगो ने कांग्रेस को जो आँख दिखाए है वही आज कांग्रेस को बिन मांगे समर्थन देने के लिए लाइन में खड़े है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
chunav se pahle jyada uchhal kud karne valo ke liye ek sabak hai.
जवाब देंहटाएं